पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष व राज्य में मंत्री मुकेश सहनी के बीच पिछले दिनों हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलें लगनी शुरू हो गई है.
इस बीच कल मंगलवार को जीतन राम मांझी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को शादी की सालगिरह पर ट्वीट कर बधाई दी. इस ट्वीट के बाद चर्चा और तेज हो गई है. हालांकि आज मांझी ने सफाई देते हुए कहा है कि वह एनडीए में हैं और रहेंगे. राज्य में गर्मायी सियासत के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हुई थी.
लालू प्रसाद यादव को शादी की सालगिरह पर ट्वीट कर बधाई दी
कई तरह के उलटफेर होने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन, मांझी ने बैठक के दौरान स्पष्ट कर दिया कि वे एनडीए के साथ पहले भी थे और आगे भी रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे गरीबों के मुद्दों पर हम अनुरोध पूर्वक आवाज उठाते रहेंगे. मांझी की बैठक से पहले कयास लगाये जा रहे थे कि वे एनडीए की सरकार और उनके गतिविधियों से काफी नाराज हैं.
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर होने को लेकर भी आपत्ति जताई थी. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि मांझी बैठक के दौरान कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने बैठक के दौरान एनडीए के साथ ही रहने की बात कही.
इसके साथ ही उन्होंने इस बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि गरीब तबके के लोगों में कुछ भ्रम फैला दिया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने से बुखार आ जाता है और अनेक तरह की बातें लोग बता रहे हैं. इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भ्रम में न रहें और अपने गांव में जब सैनेटाइजेशन के लिए यानि दवा छिड़काव के लिए लोग आएं तो सैनेटाइजेशन करवाएं.
बिहार सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल्योर
सहर्ष वैक्सीन लें और दूसरों को भी दिलवाएं. इसबीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि बिहार में जल्द ही नई सरकार बनेगी, जिसका नेतृत्व लालू यादव की पार्टी राजद करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल्योर है.
एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि नीतीश सरकार अब चंद महीनों की सरकार है. जल्द ही राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी एनडीए के भीतर घुटन महसूस कर रहे हैं. बिहार विधानसभा के 243 सीटों में से एनडीए के पास वर्तमान में 127 सीट है, जिसमें हम और वीआईपी पार्टी के 4-4 सीट शामिल है. जबकि राजद के पास 75 सीटें हैं, इसतरह से महागठबंधन के पास कुल 110 सीट है.
Post a Comment