मण्डला/अक्षर सत्ता/ ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बीजाडांडी एवं नारायणगंज क्षेत्र के अंतर्गत भावल, बैहर, विजयपुर एवं मानिकसरा का दौरा किया। उन्होंने भावल में पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए सरपंच से स्थानीय विकास कार्य एवं कोविड टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदार अनिल जैन एवं पटवारी से स्थानीय क्षेत्र में चल रहे ड्रोन सर्वेक्षण कार्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि आबादी सर्वेक्षण का कार्य जल्द पूरा करें।
श्रीमती सिंह ने बैहर एवं मानिकसरा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर उपाय है।
उन्होंने सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सभी अपने-अपने वार्ड एवं आसपास के क्षेत्र में कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी लें। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि पहले वे स्वयं टीका लगवाएं। इसके पश्चात सभी को टीकाकरण की प्रेरणा दें।
श्रीमती सिंह ने बैहर एवं मानिकसरा के ग्रामीणों से स्थानीय रोजगार, मनरेगा, खेती, पेयजल, स्वास्थ्य तथा अन्य समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने पेयजल की समस्या वाले गांवों में प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें स्वयं टीका लगाते हुए अपने क्षेत्र में अन्य को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैहर एवं मानिकसरा में विशेष कैम्प लगाकर कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार इस क्षेत्र में पात्र किसानों का चयन कर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों का चयन कर पशुपालन एवं मुर्गीपालन का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, एसीईओ श्री मरावी, तहसीलदार नारायणगंज अनिल जैन, सीडीपीओ मनीषा तिवारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें