जबलपुर : टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने में सभी निभायें भागीदारी- श्रीमती मरावी



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सिहोरा विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी ने जिले के नागरिकों से परिवार, समाज और देश हित में आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस से प्रारम्भ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने