बिहार : स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाये वित्तीय साक्षरता संबंधी पाठ


राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 76वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।  

बैठक में रिजर्व बैंक इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा वित्तीय वर्ष 20-21में बिहार राज्य में बैंकिंग संबंधी सुविधाओं और सीडी अनुपात के बारे में जानकारी दी गई।  वही राज्य के आर्थिक विकास में बैंकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा बिहार में स्कूली पाठ्यक्रम में वित्तीय साक्षरता संबंधी पाठ को जोड़ने का अनुरोध किया गया। 

बिहार के 15 जिलों में क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात 40% से कम रहा है। इन्होंने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को साख बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की भी जानकारी बैठक में दी गई। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैंकों को कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं जारी रखने पर बधाई दी और अवगत कराया कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा चुका है। बिहार में आगामी 6 महीने में 6 करोड़ वयस्कों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होंने जीविका समूह को भी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जीविका समूह आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में बैंकों के सहयोग से काम कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि बिहार के प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंक शाखाएं खुलनी चाहिए। बैंकों की शाखाएं बढ़ने से बिहार में क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात में सुधार होगा। बैंकों की सुरक्षा हेतु भी सरकार तत्पर है। 

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, एलडीएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लिया गया भाग...

Post a Comment

और नया पुराने