बिहार : सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में भाग लिया। जिसमें अपर मुख्य सचिव द्वारा सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। 

आयोजित वीसी में वर्षवार योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16 से ), वर्षवार वितीय एंव भौतिक प्रगति प्रतिवेदन (वित्तीय वर्ष 2015-16 से), लंबित योजनाओं की अद्यतन स्थिति, वर्षवार लंबित उपयोगिता प्रमाण-पत्र, बीएडीपी के ओएमएस पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 20-21 की वार्षिक कार्य, योजना के अपलोड की अद्यतन स्थिति, लंबित डीसी बिल, ओएमएस पोर्टल पर डेटा अपडेट की अद्यतन स्थिति की समीक्षा तथा ओएमएस पोर्टल क्यूपीआर अपडेट की समीक्षा की गई।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि  लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं डीसी विपत्रो को समायोजन जल्द से जल्द किया जाए। जिलाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन दो पकड़ीदयाल को निर्देश दिये कि वीसी में दिए गए अनुदेशन का अनुपालन समय से कराया जाए। साथ ही लंबित यूसी एवं उपयोगिता प्रमाणपत्र पत्र जल्द से जल्द विभाग को भेजा जाए। इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी,  कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अनियंत्रण संगठन 2, पकड़ीदयाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

और नया पुराने