बिहार : सरकारी गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे दबंग दुकानदार

प्रतीकात्मक फोटो 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में लॉकडाउन के नियमों को और मुजफ्फरपुर प्रशासन को चुनौती देते कुछ दबंग दुकानदार गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे है। हैरानी की बात तो ये अधिकारी शिकायत के बाद इन पर कार्रवाई  नहीं कर रहे हैं। जबकि छोटे- छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई का डंडा जमकर बरसता है। 
बिहार सरकार ने तीसरे लॉकडाउन में नियम था कि सुबह 6 से 10 तक ही दुकानें खुलेंगी। परंतु कुछ दुकानदार अपनी दबंगई के बल पर 12 बजे तक दुकान खोलते थे अधिकारियों को  जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानों को सीज करने की कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की गई। 

अभी जारी गाइड लाइन के अनुसार हर दुकान को एक दिन छोड़कर खोला जाना है लेकिन कुछ दबंग दुकानदार अभी भी रोज दुकान खोलकर खुलेआम गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। 

कुछ दुकानदारों के बारे में मुजफ्फरपुर डीएम और मुजफ्फरपुर एसएसपी और स्थानीय थाना के व्हाट्सएप पर मैसेज देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई अधिकारी अपने सरकारी नंबर बंद रखते हैं।  सब ऐसे ही चलता रहा तो नीतीश सरकार कैसे रोक पायेगी कोरोना संक्रमण ?

Post a Comment

Previous Post Next Post