बालाघाट : वैश्विक महामारी के चलते सावधानी से लें शिक्षा - सांसद डॉ. बिसेन


सांसद ने केन्द्रीय विद्यालय बालाघाट का किया भ्रमण, कक्षा 12 वी के छात्रों के 
संवाद सेतु कार्यक्रम में हुए शामिल

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बालाघाट–सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का आज 28 जून 2021 को केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा 12वी के छात्रों से संवाद सेतु कार्यक्रम में आगमन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की छात्रा कुमारी सौम्या जैन द्वारा सांसद का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि का संस्था के प्राचार्य पंकज कुमार जैन द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया गया।

इस कार्यक्रम संवाद सेतु का संचालन विद्यालय की स्नातकोत्तर शिक्षिका (हिंदी) श्रीमती वीणा मिश्रा द्वारा किया गया । इस संवाद सेतु कार्यक्रम में सांसद डॉ. बिसेन, अरुण राहंगडाले, गुलशन भाटिया एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा आभाषी माध्यम से कक्षा 12वी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस संवाद सेतु कार्यक्रम में विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी गौरी बिसेन द्वारा नई शिक्षा नीति को मानवीय व सामाजिक मूल्यों के साथ जोड़कर विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा को शामिल करने पर बल दिया गया। साथ ही तान्या शेंडे, भावना बोपचे, गुरप्रीत सचदेवा, रेशूल बैस, विनायक जैसवाल इन सभी छात्रों के द्वारा भी पाठ्यक्रम तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर चर्चा की गई।

इस चर्चा के माध्यम से सांसद बिसेन द्वारा अत्यंत सहज एवं सरलता के साथ प्रेरक सुझाव दिए गए तथा वैश्विक महामारी के चलते सावधानी बरतते हुए विद्या अभ्यास करने का सुझाव दिया गया। सुझाव के अन्तर्गत एक बात बहुत अच्छी कही गई कि भविष्य में छात्र इस तरह पारंगत हो जाए कि रोजगार हेतु चिंतित होने के बजाय स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने वाले बने। ऑनलाइन कार्यक्रम का समापन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शुश्री मधुलिका डुलारे (स्नातकोत्तर शिक्षिका रसायन) द्वारा आभार प्रदर्शन कर किया गया।

विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर सांसद डॉ. बिसेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा का शेड निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की जगह को चिन्हित करने के लिए समस्त परिसर का अवलोकन किया गया और अंत में परिसर के इको क्लब उद्यान में पौधा रोपण किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने