जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने जिले के नागरिकों से कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीका लगवाने की अपील की है। श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना के हराने के लिये यह जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक टीका लगवाये और अपने परिवार, समाज एवं देश को इस संक्रमण से सुरक्षित करने का दायित्व निभाये।
जबलपुर : हर नागरिक कोरोना का टीका लगवाये - विधायक सुशील तिवारी इंदु
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें