मण्डला : मलेरिया निरोधक माह में जागरूकता रथ हुआ रवाना

 
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मलेरिया के संबंध में जनजागरूकता के लिए ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरूकता हेतु जिला चिकित्सालय परिसर से डॉ. श्रीनाथ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. राजेन्द्र पीपरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला मलेरिया अधिकारी राम शंकर साहू के अनुसार मलेरिया रोग का संक्रमण काल शुरु हो चुका है जो कि माह जून-जुलाई से शुरु होकर वर्ष के माह अक्टूबर-नवम्बर तक अधिक होता है। जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता के लिए मलेरिया नियंत्रण को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष जून माह को ’’मलेरिया निरोधक माह’’ के रुप में मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ की जाती हैं। 

मलेरिया रथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्राथमिकता के आधार पर जिले के मलेरिया प्रभावित हाई रिस्क ग्रामों में जनजागरूकता प्रसारित करेगा। इसी प्रकार माइकिंग, पम्पलेट वितरण फ्लेक्स, बैनर इत्यादि के माध्यम से लोगों को मलेरिया एवं अन्य वाहक जनित रोगों से बचाव एवं मच्छरदानी के उपयोग एवं मच्छरजन्य परिस्थितियों को रोकने हेतु कूलर, गमले, मटके, टायर, टंकियों इत्यादि में रुके पानी को खाली करने एवं सप्ताह में एक बार अवश्य बदलने एवं लार्वा विनिष्टीकरण की भी जानकारी प्रदान करेगा। 
 

Post a Comment

और नया पुराने