जबलपुर : एलएन यादव स्कूल मार्केट रांझी की दुकानों का आवंटन होगा निरस्त



निगमायुक्त संदीप जी आर ने बाजार अधीक्षक को निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रांझी स्थित निगम स्वामित्व की 24 दुकानों का आवंटन निरस्त होगा। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि उनके द्वारा रांझी एलएन यादव स्कूल मार्केट का निरीक्षण किया गया।  जहाँ पर पाया गया कि वहां जिन लोगों को निगम द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया था सभी लोग आवंटन से अधिक 10 फीट तक आगे बढ़ाकर अतिक्रमण किया जाकर यातायात अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसके कारण निगमायुक्त ने 24 घंटे का नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगने तथा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी दुकानों का आवंटन निरस्त करने के निर्देश बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने 10X10 का शेड बना लिया गया है जो अनुबंध का सीधा उल्लंघन है।

Post a Comment

أحدث أقدم