रिपोर्टर अमित सोनी
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ भाजपा जिला संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय अभी वैक्सीन (टीका) है और लोगों में वैक्सीन (टीके) को लेकर डर व्याप्त है इसे दूर करने हमने शिवराज जागरुकता रथ बनाया है। जो पश्चिम विधानसभा के चारों मंडलों में भ्रमण करेगा और लोगों को टीका लगवाने प्रेरित करेगा और कोरोना से बचाव के उपाय बताएग।
इसी कड़ी में शंकराचार्य चौक से जगतगुरु स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज भाजपा नगर जीएस ठाकुर और महामंत्री संदीप जैन ने हरी झंडी दिखाकर शिवराज जागरुकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर कौशल सूरी, हेमंत साहू, मनीष श्रीपाल, वैभव चौरसिया, शक्ति मिश्रा, शिवम चौबे, आशीष चौबे, हर्ष चौबे, अंकित बेन, नवल बर्मन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें