मण्डला : वृद्धाश्रम के वृद्धों को लगा कोविड से बचाव का द्वितीय डोज


रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यक है। शासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सामंजस्य से रपटाघाट स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धों को आज वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाई गई। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से पीयुष पांडे एवं स्वास्थ्य विभाग से दर्पण दुबे उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार वृद्धाश्रम में निवासरत 8 वृद्धों को 10 मार्च को कोविड-19 का प्रथम टीका लगाया गया था। गाईडलाईन के अनुरूप सभी वृद्धजनों को 11 जून को कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय टीका लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात् सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। सभी वृद्ध स्वस्थ हैं। उन्होंने जनसामान्य से आव्हान किया है कि वे भी वैक्सीन के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों और शंकाओं को नकारते हुए अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post