जबलपुर : महात्मा गांधी वार्ड में निःशुल्क वैक्सीन शिविर आयोजित



रिपोर्टर अमित सोनी 
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भाजपा पंडित दीनदयाल मंडल व महात्मा गांधी वार्ड को कोरोना मुक्त करने प्राथमिक शाला दीक्षितपुरा स्कूल जबलपुर में वार्ड के लोगों को 18+ से हर आयु वर्ग वाले युवक-युवती को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं घर घर जाकर वैक्सीन के लिए प्रेरित करने समासेवी जागृति शुक्ला की टीम इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। 

इस अवसर पर आनंद मिश्रा, गणेश मिश्रा, पिंटू पटेल, श्रीनाथ यादव, सुनील जैन, नेताजी जय प्रकाश साहू, सोनू अग्रवाल, मनोज सोनी, गोरे केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, प्रदीप यादव, अंबर जैन, मनु गुप्ता, हरदेश दुबे, आशीष मिश्रा,  मुकेश शुक्ला, जागृति शुक्ला, सुनीता जैन,  सुशीला जैन, ऋषिका अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने