जबलपुर : सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं - पुलिस महानिरीक्षक बीएस चौहान



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जबलपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक बीएस चौहान ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं। सभी लोग अपने मित्र व नजदीकी रिश्तेदारों से बातचीत करके इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने। जिससे भविष्य में कोई संक्रमण का भय ना रहे। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद यदि कोविड संकरण होता भी है तो वह उतना खतरनाक नहीं रहेगा। वैक्सीन कोविड के लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा। इसलिए सभी लोग इस अभियान से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं।

Post a Comment

और नया पुराने