मण्डला : चुनावी तर्ज पर संचालित करें वैक्सीनेशन महाअभियान - हर्षिका सिंह


तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने दिए निर्देश
रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 21 जून से चलाए जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान को चुनावी तर्ज पर संचालित करते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर हर्षिका सिंह ने वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जहां भी लोग एकत्र होते हैं वहां टीम भेजकर लोगों का वैक्सीनेशन कराएं। निकायवार लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। जिनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है अगले तीन दिवस तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाए। 

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित समस्त एसडीएम, जिला अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि महाअभियान के प्रथम दिवस वैक्सीनेशन के लिए 101 स्थान चिन्हित किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड पर 8-8 मोबाईल टीम भी गठित की गई हैं। मनरेगा सहित अन्य निर्माण कार्यों में जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है वहां मोबाईल टीम भेजकर श्रमिकों का वैक्सीनेशन कराया जाए। 

कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, राजनैतिक दल, स्व-सहायता समूह, प्रेरक, संकट प्रबंधन समूह तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी कार्यालय प्रातः 7 बजे से खोले जाएं तथा मौजूद अमला अपनी पूरी क्षमता से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करें। 

वनग्रामों के लिए वन विभाग से समन्वय करें। रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, शिक्षक सहित अन्य मैदानी अमले के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। जिन स्थानांे पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां पर ऑफलाईन वैक्सीनेशन करें तथा डेटा की एंट्री कर अगले दिवस उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित कराएं। आवश्यकतानुसार वाहनों की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने वैक्सीनेशन की उपलब्धता एवं वितरण सहित अन्य तैयारियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

वैक्सीनेशन के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करें
बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर एवं मोबाईल टीम पर आवश्यक उपकरण सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर छाया, पेयजल, कुर्सी, बिस्किट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। 

Post a Comment

और नया पुराने