मण्डला : मवई क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाएं - हर्षिका सिंह



कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मवई क्षेत्र में संचालित कोविड वैक्सीनेशन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मवई क्षेत्र में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगातार प्रेरित करें, उन्हें वैक्सीनेशन की उपयोगिता बताएं तथा टीकाकरण सत्र आयोजित कर अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करें। 

उन्होंने सीईओ जनपद से क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी मांगी तथा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतें जिनमें कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह एवं सकारात्मक माहौल है उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण सत्र आयोजित करें। 

कलेक्टर ने मवई क्षेत्र के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने मैदानी अमले के माध्यम से स्वयं भी सक्रिय होकर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। मवई क्षेत्र में टीकाकरण को बढ़ाने ड्यूटी लगाये गए अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण सतत् रूप से करें एवं भ्रांतियों को दूर करने सहित लोगों को जागरूक करें। श्रीमती सिंह ने एसडीएम बिछिया को प्रतिदिन क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि एवं मवई क्षेत्र के पंचायतों के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी कोविड वैक्सीनेशन के लिए सहयोग मांगे तथा उन्हें अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करें।

 उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास विभाग जनजागरूकता अभियान में सघन रूप से भाग लें। विभाग स्थानीय लोगों को उनकी भाषा में गीत, अपील, नारे तथा अन्य प्रकारों से वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। बैठक में कलेक्टर ने बीएमओ मवई सहित संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए सुझाव भी मांगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post