जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन लगातार पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य कर रही है। गरीबों के उत्थान में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था की अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा पूरे कोरोना काल में गरीबों व बेसहारा लोगों को राशन, भोजन, कपड़ा आर्थिक सेवा की मदद की है। संस्था का सेवा कार्य लगातार जारी है। उन्होंने रेलवे की कुलियों की समस्या देखते हुए 100 से अधिक कुलियों और सफाई कर्मियों को एक माह का राशन प्रदान किया है।
उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने बताया कि हमारे संस्था द्वारा हमेशा से गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए कार्य करती आ रही है। जब हमने कुलियों की समस्या देखी तो हमने तुरंत रेलवे के डीआरएम व अधिकारियों से बात करके कुलियों को एक माह का राशन प्रदान किया। प्लेटफार्म नम्बर 1 में 100 से अधिक कुली भाईयों सफाई कर्मियों, माताओं को 5 किलो आटा, 5 किलो दाल, चावल, तेल, साबुन, नमक, निरमा, नमकीन, बिस्कुट प्रदान किया है। यह हमारा एक मानवता की सेवा के लिए एक प्रयास है हम लगातार लोगों की मदद करते रहेंगे।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस कार्यक्रम में रेलवे के डीआरएम संजय विश्वास, रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन, वरिष्ठ समाजसेवी विनय सक्सेना, रेलवे अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता संगीता बुंदेला, रीतेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अमी खरे, टीआर सोधिंया, उमेश कटारे, शैलेन्द्र मेहता, अशोक तिवारी सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें