बिहार : सड़क दुर्घटना व नदी में डूबने से मृत व्यक्तियों के परिजनों अनुदान की राशि स्वीकृत



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना व नदी में डूबने से मृत व्यक्तियो के परिजनों व सड़क दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष (आपदा प्रबंधन) से अनुदान की राशि की स्वीकृति दी गई है। आपदा प्रबंधन के तरफ से सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया की राशि देने का प्रावधान है।

जिलाधिकारी द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया दिया गया। यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से  मृतक के परिजनों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।  मृतक जिनके परिजन को 4 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। वे हैं प्रदीप कुमार रूपडिह, पवन कुमार भेलवा, रामयश महतो मधुबनी घाट, सुरेश कुमार सिरसा, कुंती देवी जितौरा, समसुद्दीन आलम लक्ष्मीपुर। 

घायल जिन्हें 4300 रुपये दिया गया है। वे हैं राजेश कुमार रूपडिह, वाहब खान, संतोष कुमार मधुबनी घाट, मंजय राम सिरसा, मुन्ना कुमार जितौरा। उपरोक्त सभी को राशि RTGS के माध्यम से भेजी गई  है। 


Post a Comment

और नया पुराने