बिहार : सामुदायिक किचन से संकट की घड़ी में सबको मिलेगा भोजन - विधायक राणा रणधीर सिंह

रिपोर्टर अजय मिश्रा
मधुबन/पूर्वी चंपारण/मोतिहारी/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन बिहार सरकार ने जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने के लिए प्रत्येक प्रखंड में सामुदायिक किचन की शुरूआत की है। सरकार का उद्देश्य है लॉकडाउन के दौरान जिन परिवारों को कठिनाई हो रही है, उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाए ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। उक्त बातें मधुबन स्थित मध्य विद्यालय बालक में चल रहे सामुदायिक किचेन के निरीक्षण के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने कही । उन्होंने इस दौरान भोजन की गुणवत्ता की जांच कर भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की तथा उन लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया । उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से क्षेत्र में कोविड संक्रमण के प्रबंधन को लेकर गहन विचार-विमर्श भी किया।

Post a Comment

أحدث أقدم