बिहार : नशीली दवाओं के दुरुपयोग से हो सकती हैं कई बीमारियां



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्वी चंपारण द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में आज बनुवाद केन्द्र, सदर, मोतिहारी के सभा कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्वी चंपारण ने बताया कि प्रति वर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनायी जाती है। यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस हमारे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह एक बुरी आदत है जिससे सबसे ज्यादा हमारे समाज युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। नशीली दवाओं के सेवन से शरीर धीरे-धीरे खोखला होने लगता है और इसी वजह से कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। यह दिन युवाओं को सही मार्ग दिखाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 15-08-2020 से की गयी है। पूरे देश में कुल 272 जिला को इस अभियान में शामिल किया गया है। अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं जन जागरूकता हेतु स्वयंसेवी कार्यकर्ता के माध्यम से समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के साथ जागरूकता अभियान चलाकर पूर्वी चंपारण जिले को नशा मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त अभियान से जुड़कर पूर्वी चंपारण जिले को नशा मुक्त जिला, एक स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाया। 

उक्त कार्यशाला में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग/जिला बाल संरक्षण ईकाई / बुनियाद केन्द्र पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सभी संबंधित कर्मी एवं सभी संबंधित स्वयंसेवी संस्था, बाल बालिका गृह के प्रभारी उक्त कार्यक्रम में भाग लिये।

Post a Comment

أحدث أقدم