केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने मवई में ली क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में जनपद पंचायत मवई में विकासखंड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का आयोजन किया गया। बैठक में मवई जनपद एवं समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से चर्चा की गई। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में श्री कुलस्ते ने कहा कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन इसे पूरी तरह खत्म करने हमें लगातार कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवहार करना होगा। सभी को मॉस्क का लगातार उपयोग करना है। इसी प्रकार सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा। इस्पात राज्यमंत्री ने शासन एवं जिला प्रशासन से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी करते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही। श्री कुलस्ते ने कहा कि बैठक में कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी सकारात्मक व्यवहार रखें। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आम जनता में कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर करते हुए उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, पूर्व बिछिया विधायक पंडित सिंह धुर्वे, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, एसडीएम बिछिया श्रीमती सुलेखा उईके, एसडीओपी बिछिया, सीईओ जनपद मवई आरपी नामदेव, बीएमओ, जनपद स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें