ऑनलाईन मोबाइल मार्केटिंग हेराफेरी के बाद मोबाइल एसोसिएशन और
कैट ने व्यापारियों से की अपील
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ऑनलाईन फ्राड की राशि से ऑनलाईन मोबाइल मार्केटिंग कर हेराफेरी किये जाने के मामले उजागर होने के बाद मोबाइल विक्रेता और व्यापारियों के हित में कार्य कर रही मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन और कैट ने व्यापारियों से मोबाइल विक्रय की धोखाधड़ी के खुलासे के बाद ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने की अपील की है।
बालाघाट मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के कमल ओछानी, इमरान मेमन, सुमित गुलाबवानी, लोकेश छाबड़ा, गणेश हरिनखेडे़ और कैट जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने जिले में मोबाइल बिक्री को लेकर धोखाधड़ी के खुलासे को ध्यान में रखते हुए अपने सभी रिटेलर्स से अपील की है कि बाहरी व्यक्ति द्वारा दिये गये प्रलोभन में न आते हुए हमेशा विभिन्न कंपनी के जिले के अधिकृत वितरक से ही माल खरीदकर बेचे, क्योंकि अनधिकृत व्यक्ति से लिया हुआ मोबाइल बिना बिल जीएसटी चोरी किया, किसी और के नाम का बिल, वारंटी स्टार्ट किया, पहले से एक्टिवेट और रिपेकिंग किया गया हो सकता है अथवा अन्य जगहों पर चोरी किया हो सकता है। ऐसा स्टॉक खरीद कर बेचना अपने बहुमूल्य ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने जैसा है। जिससे हमारी प्रतिष्ठा और ग्राहक का विश्वास भी खत्म होता है। जो व्यापार के लिए हानिकारक है। जिसे देखते हुए एसोसिएशन अपील करता है कि किसी भी झांसे में न आकर हमारे विश्वसनीय व्यापार को प्रोत्साहित करे। साथ ही आप लोगों को किसी भी तरह के लुभावने एवं अविश्वसनीय लाभ का जो लालच देता है उसकी तुरंत जानकारी एमरा (मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन) एवं कैट के जिला पदाधिकारियों को दे सकते है। विश्वसनीय व्यापार के लिए एसोसिएशन हमेशा आपके साथ है।
إرسال تعليق