बाल कविता : पर्यावरण

बाल कविता 










पर्यावरण

पर्यावरण की रक्षा करना, हम सबकी है जिम्मेदारी।

जो इसे किया प्रदूषित, होगी खत्म ये दुनिया सारी।

हरियाली को करके खत्म, मनुष्य कर रहा व्यापार।

बस्तियां नयी बसाने को, वृक्ष काट रहा है अपार ।

पानी की हो रही बर्बादी, पॉलिथीन का बढ़ा उपयोग।

पर्यावरण हम सबका प्यारा, नहीं समझ पा रहे हैं लोग।

आने वाली पीढ़ियों के लिए, उपलब्ध हों सब संसाधन।

इसीलिए जरूरी है आज, पर्यावरण का संरक्षण ।

-अलका जैन ‘आराधना’

Post a Comment

Previous Post Next Post