बालाघाट : कोरोना वैक्सीन वृहद टीकाकरण आज


तीन एसोसिएशन का संयुक्त आयोजन, एक हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना बीमारी ने जहां अपनो से अपनों को दूर किया, वहीं कई स्वयंसेवी, सामाजिक सहित सेवाभावी संस्थायें भी आगे आईं और इस महामारी में सेवाभाव का परिचय देकर लोगों को हिम्मत देने का काम किया। अब संस्थायें कोरोना से बचाव के एकमात्र विकल्प कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर सतपुड़ा चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, बालाघाट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और एम.आर. एसोसिएशन ने वृहद टीकाकरण अभियान की पहल की है। जिसकी शुरूआत आज 3 जून से नगर के आजाद चौक स्थित हॉटल मिडटॉउन में आयोजित निःशुल्क वृहद टीकाकरण से की जायेगी।
सतपुड़ा चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, बालाघाट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन अध्यक्ष सुरेश सोनी और एम.आर. एसोसिएशन अध्यक्ष नोकेश्वर बिसेन ने संयुक्त रूप से जारी बयान में बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है लेकिन यह खत्म हो गया है, ऐसा मानना हमारी भूल होगी। जिससे बचाव के लिए कोरोना नियमों के पालन के साथ ही कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है। जिसे देखते हुए व्यापारी, ड्रग विक्रेता और एम.आर. सहित इनके परिवार और व्यापार एवं दुकान में कामम करने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से निःशुल्क वृहद वैक्सीनेशन अभियान आज प्रातः 10 बजे से नगर के हॉटल मिडटॉउन में आयोजित किया गया है। जिसमें वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोगों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। जिसके लिए वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोगों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत एक हजार लोगों को वैक्सीनेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें व्यापारी बंधु, परिवार के सदस्यों, एम.आर. और काम करने वाले कर्मियों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर वैक्सीन लगवाये जाने की अपील की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने