बालाघाट : कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी व सेवादल ने बिजली बिल की जलाई होली



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बालाघाट में कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी और जिला सेवादल ने संयुक्त रूप से अधिक बिजली बिल की होली जलाई और विरोध जताया। इस दौरान शहर के काली पुतली चौक में एकत्रित होकर विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते दो माह तक पूरी तरह से लोगों के कामकाज ठप रहे हैं। बावजूद इन दो माह में चार से छह हजार रुपये का बिजली बिल गरीबों को थमाया गया हैं जो कि वे उतनी बिजली जलाते नहीं हैं। इसके अलावा उनके पास कोई कामकाज भी नहीं था। ऐसे में सरकार को बिजली बिल माफ करने चाहिए थे, पर बिजली बिल माफ ना करते हुए उपभोक्ताओं से जमकर अधिक वसूली कर रही है। जिसके विरोध में यह बिजली बिल की प्रति को जलाकर विरोध जताया गया और बिल माफ करने की मांग की गई हैं। साथ ही जिनके बिल अधिक बढ़कर आये हैं उसकी जांच की जाए।

बिजली बिल माफ करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नगर मुख्यालय में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा 18 जून को तीन माह का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान के नाम मुख्य अभियंता विद्युत विभाग बालाघाट में ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अप्रैल, मई व जून खपत से ज्यादा बिजली बिल विद्युत विभाग के द्वारा थमा दिया जाता है। कुछ बिलों में तो मनमर्जी से 20000 एवं 5000 का बिल विद्युत विभाग के द्वारा झुग्गी झोपड़ी में दे दिया जाता है। जिससे गरीब तबके के लोग परेशान है। वहीं दो माह के लाकडाउन में गरीब रोजी रोटी से वंचित रहे। लाकडाउन के पहले बिजली विभाग द्वारा 100 रुपये या उसके आसपास 130 रुपये का बिल भेजा जाता था, जिसे गरीब आसानी से जमा करता था, लेकिन लाकडाउन के लगते ही बिजली विभाग द्वारा मनमानी बिल भेज कर गरीब तबके के लोगों को परेशान किया जा रहा है। इन सब मांग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा है। वह मांग की गई है कि इन तीन माह का बिल माफ किया जाए। ज्ञापन सौंपते समय जुबेदा कुरैशी, रमेश गजभिये, राजेश खोब्रागड़े, बरखा खोब्रागड़े, संजय शरणागत, रमेश राऊत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم