बालाघाट : झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने चिकित्सकों का किया सम्मान




बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शासकीय जिला अस्पताल बालाघाट में पदस्थ सभी स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों का झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया गया है। वही जानकारी देते हुए बताया गया कि बालाघाट जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स सहित सभी कर्मचारियों के द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए काम किया है।  जहां एक ओर कोरोना से मृत व्यक्ति को परिजन भी हाथ लगाने से डरते थे वहीँ चिकित्सकों द्वारा कोरोना पेशेंट का इलाज इलाज कर अपना कर्तव्य निभाया है। जिसके चलते झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के बैनर तले जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स सहित कर्मचारियों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया है।
इस दौरान डॉ. मनोज पांडे, डॉ. एके जैन, अनूप सिंह तिडगाम, डॉ. वर्मा, भजन लिल्हारे, अरुण लांजेवर, उत्कृष्ट डॉ, वंदना पांडे सहित अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ का शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने