बालाघाट : माॅयल में देवांगन के प्रयास से नई पेंशन योजना लागू


भरवेली/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। माॅयल कामगार संगठन शाखा भरवेली के सचिव वेदप्रकाश दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2004 जबसे माॅयल कामगार संगठन को माॅयल प्रबंधन द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है, तबसे लेकर आज तक अर्थात 17 सालों में संगठन ने महामंत्री रामअवतार देवांगन के द्वारा टीम वर्क के साथ किए गए कार्यो की बदौलत कामगार कर्मचारी वर्ग को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ दिलाने एवं विभागीय कार्यों में पदोन्नति दिलाकर कामगार कर्मचारियों को मजबूती देने के अनेको प्रयास किए जिसका लाभ भी आज माॅयल में देखा जा सकता है। महामंत्री देवांगन के नेतृत्व में संगठन ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता के साथ करते हुए लाभ प्रदान करने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी है। सचिव दीवान के अनुसार माॅयल कामगार संगठन के महामंत्री रामअवतार देवांगन जो हर समय माॅयल में कार्यरत कामगार कर्मचारियों के हित के लिए सतत प्रयासरत रहते है। इसी कड़ी में माॅयल में मिलने वाली पेंशन जो कि बहुत ही कम मिलती थी, इसलिए उन्होंने सोचा कि अलग से एक पेंशन मिलना चाहिए जिसके लिए उन्होंने प्रबंधन के समक्ष अपनी मांग रखी और प्रबंधन के सहयोग से अंततः नयी पेंशन योजना को लागू कर सपनो को साकार किया। इस योजना के तहत सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कामगार कर्मचारियों के वेतन से कोई कठौती नहीं की जाती बल्कि कंपनी द्वारा प्रत्येक कामगार कर्मचारियों के मूल वेतन की 10 प्रतिशत राशि उनके खाते में जमा की जाती है। 2007 से यह योजना लागू हुई तब से 2020 तक अधिकतम 7 लाख रूप्ये कामगार-कर्मचारी के खाते में सुरक्षित है। और भविष्य में यह राशि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होते तक बढ़ती रहेगी। जिसकी जानकारी प्रबंधन द्वारा वर्तमान समय में स्लिप के माध्यम से कामगारो को दी जा रही है। यह एक अनूठी योजना है जो कार्यरत व्यक्तियों तक ही सीमित नहीं है वरन मृत्यु उपरांत पत्नी एवं बच्चों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस सराहनीय कदम के लिए माॅयल बालाघाट खान के समस्त कामगार कर्मचारी एवं माॅयल कामगार संगठन की पूरी टीम महामंत्री श्री देवांगन के आभारी हैं ।    

Post a Comment

और नया पुराने