बालाघाट : ....ताकि कोई हादसे का शिकार न हो जाये



जो चिंता प्रशासन को करनी चाहिए वह कर रही है संवेदनशील महिला, 
यह कार्य जिम्मेदारों के गाल पर करारा तमाचा है

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के मलाजखंड क्षेत्र में एक ऐसा नजारा देखा गया है जहां मानसिक रूप से कमजोर महिला सड़क में गड्ढे को भरते हुए नजर आई। ज्ञात हो कि बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भरने की वजह से गड्ढे हो जाते हैं जो जिम्मेदारी प्रशासन की है उसे भरने का लेकिन देखा जा रहा है कि वह मानसिक पीड़ित महिला उन गड्ढों में मिट्टी डालने कर उसके भरने का कार्य कर रही है।
संतोषी नामक महिला जो कि मानसिक रूप से कमजोर है पूरे स्थानीय इलाके में चर्चित भी है, जिसके द्वारा सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। वहीं प्रशासन इस समस्या की जानकारी तक लेना मुनासिब नहीं समझते इस दौरान इस खतरनाक गड्ढे की चपेट में दर्जनों यात्री दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। आए दिन इनका गड्ढे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए जहाँ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार रोड के गड्ढे भरने के लिए प्रशासन से मांग की जाती है तो वही अपनी चिंता नहीं वह समाज की चिंता करते हुए राह के गड्ढे में मिट्टी एवं गिट्टी डाल रही ताकि आने जाने वाले लोगों को मानसून के कारण हुए गड्ढे में दुर्घटना का शिकार ना हो जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post