मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर किराना से नगर पालिका मेन गेट, तहसील बंगले के पास एवं ज्ञानदीप स्कूल के सामने पूर्व निर्मित दुकानों के ऊपर प्रथम तल पर व्यावसायिक दुकान निर्माण कार्य लागत राशि 175.67 लाख का भूमि पूजन 6 जून 2021 को पूर्णिमा अमित शुक्ला अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला द्वारा किया गया। इस दौरान दीपेश बाजपेयी सभापति लोक निर्माण उद्यान विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, सरीता महान, भगवती चरण (बंसत) चौधरी, ज्योति बाजपेयी वार्ड पार्षद, प्रदीप झारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकरी, प्रवीन ठाकुर उपयंत्री एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मण्डला : नपा अध्यक्ष ने किया व्यावसायिक दुकान निर्माण कार्य का भूमि पूजन
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق