ट्विटर ने भारत के नक्शे में केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया अलग देश




नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्र के नए आईटी नियमों को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और सरकार के बीच चल रहा तनाव अब और बढ़ सकता है। इस बार भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने की हिमाकत को लेकर तनातनी हो सकती है। दरअसल ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया है, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया है और दोनों को अलग-अलग देश दर्शाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सामने आने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है और सरकार ट्विटर को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। ट्विटर के करियर पेज पर ट्वीप लाइफ सेक्शन में वर्ल्ड मैप है। यहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम है। इस मैप में इंडिया भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया है।

ट्विटर की इस हरकत को सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक यूजर ने नोटिस किया था। इसके बाद से ही ट्विटर की तरफ से जारी भारत के नक्शे की फोटो वायरल हो रही है। इस पोस्ट को 28 जून 2021 को सुबह 10:38 बजे शेयर किया है। इस पर लिखा है कि ट्विटर कैरियर पेज पर भारत का नक्शा। ये पहली बार नहीं जब ट्विटर ने भारत का नक्शा गलत दिखाया है। इससे पहले, अक्टूबर 2020 में भारत के लद्दाख के इलाके वाले क्षेत्र लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का हिस्सा बताया था। उस दौरान भारत सरकार ने ट्विटर के सीईओ जेक डोरसे को भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने को लेकर चेतावनी जारी की थी। आईटी सचिव ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं से न केवल ट्विटर की बदनामी होती है, बल्कि एक मध्यस्थ के तौर पर उसकी निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने