मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी द्वारा विदेश (अबु धाबी) में मृत व्यक्ति स्वर्गीय अमित कुमार, पिता अरविंद तिवारी, ग्राम सूजायतपुर, पोस्ट अरेराज, थाना गोविंद गंज के विधिक उत्तराधिकारी, पत्नी श्रीमती प्रियंका कुमारी को भारतीय दूतावास आबू धाबी से प्राप्त चेक को सुपुर्द किया गया।
विदित हो कि अमित कुमार की मृत्यु ट्रेफिक एक्सीडेंट में आबू धाबी में 15/3./16 को हुआ था उसके बाद भारतीय दूतावास आबू धाबी के द्वारा मृत्यु क्षतिपूर्ति 36,23,664 रू का चेक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराते हुए मृतक के परिजनों को चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था। अंचल अधिकारी अरेराज द्वारा मृत व्यक्ति के आश्रित की पहचान एवं जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उन्हें चेक सुपुर्द किया गया।
إرسال تعليق