मण्डला : भू-स्खलन रोकने की दृष्टि से सुरक्षा के आवश्यक उपाय करें - हर्षिका सिंह



कलेक्टर ने की मंडला-जबलपुर मार्ग निर्माण की समीक्षा
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मण्डला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मंडला-जबलपुर मार्ग के निर्माण में तेजी लाई जाए। बारिश के पूर्व कम से कम एक ओर का मार्ग पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारी 3 दिवस में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें तथा बारिश को ध्यान में रखते हुए समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मंडला-जबलपुर मार्ग में भू-स्खलन रोकने की दृष्टि से सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाएं। ऐसे स्थलों का चिन्हांकन कर आवश्यक कटाव कराएं अथवा जाली आदि की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जहाँ खतरे का अंदेशा है वहां पर डायवर्सन सड़कों का उपयोग किया जाए। डायवर्सन ऐसा बनाएं जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो तथा ऐसे समस्त चिन्हित स्थानों पर रात्रि में दिखने वाले संकेतक अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। मार्ग के जिन भागों में कार्य शेष है वहां पर यातायात सुचारू रखने के लिए आवश्यक मरम्मत लगातार करते रहें जिससे जाम की स्थिति निर्मित न हो। 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। सक्षम एजेंसियों से गुणवत्ता की जांच कराते हुए आवश्यक सुधार कराया जाए। सड़क के रखरखाव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए।  कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक एवं सामग्री प्रदाय करने वाले व्यक्तियों को भुगतान समय-सीमा में किए जाएं। 

बैठक में वन मंडलाधिकारी कमल अरोरा, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक आरपी सिंह सहित संबंधित विभागों के कार्यपालन यंत्री सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post