भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी। फाइल फोटो |
कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राहत सामग्री चोरी केस में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि सोमवार को हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिल पायी। शुभेंदु अधिकारी केस खारिज करवाने की याचिका के साथ हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट अब 22 जून को शुभेंदु की याचिका पर सुनवाई करेगा। तब तक मामले की जांच पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गयी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के कांथी में शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। तृणमूल कांग्रेस ने दोनों नेताओं पर नगरपालिका से राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और ममता को करारी मात भी दी थी।
एक टिप्पणी भेजें