नरसिंहपुर : तीन पीढ़ियों बेटा, मां व दादी ने एक साथ लगवाई वैक्सीन


रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत तीसरे दिन 24 जून गुरूवार को जिले में 91 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे। लोगों में कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाने में इतना भरोसा था ‍कि अनेक टीकाकरण केन्द्रों में दो घंटे में ही उपलब्ध कराई गई वैक्सीन की सभी डोज लग गई थी। लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे थे।

ऐसा ही वाक्या एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में देखने को मिला, जब उमरिया ग्राम से तीन पीढ़ियां बेटा, मां और दादी एक साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उमरिया के रामकुमार मेहरा, उनकी मां सुनीता मेहरा और 65 वर्षीय उनकी दादी इमरती बाई मेहरा ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद वे कोरोना से अपनी सुरक्षा के बारे में बेहद आश्वस्त दिखे। इमरती बाई ने कहा कि हमने टीका लगवाकर सुरक्षा प्राप्त कर ली है। आप सब भी टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षा पायें। इसी तरह के विचार रामकुमार मेहरा और उनकी मां सरिता ने व्यक्त किये।

Post a Comment

أحدث أقدم