जबलपुर : वैक्सीनेशन महाअभियान में हर नागरिक बने सहभागी -कलेक्टर



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विश्व योग दिवस आज 21 जून से प्रारम्भ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने जिले में सभी नागरिकों से सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है। श्री शर्मा ने कहा कि इस महाअभियान में 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार शुरू किये जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान में कोरोना का टीका लगाने पूर्व से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। टीका लगवाने वाला व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर भी ऑन द स्पॉट अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इसके लिये आधारकार्ड या कोई भी फोटो परिचय पत्र लेकर आना ही पर्याप्त होगा। श्री शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि टीकाकरण महाअभियान में अपने निकट के केंद्र पर जाकर न केवल खुद टीका लगवायें बल्कि अपने परिवार के ऐसे सभी सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को भी वेक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।

Post a Comment

أحدث أقدم