मध्यप्रदेश : कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए, पिछले 24 घंटों में किसी की मौत नहीं


भोपाल/मध्यप्रदेश /अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,508 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,594 संक्रमितों में से अब तक 7,80,815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 271 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 19 रोगी स्वस्थ हुए हैं

Post a Comment

أحدث أقدم