मध्यप्रदेश : सामने आये कोरोना वायरस के 11 नए मामले


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,732 तक पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है और राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 172 मरीज उपचाराधीन हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,732 संक्रमितों में से अब तक 7,81,048 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 18,571 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये और इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,68,58,028 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।

Post a Comment

और नया पुराने