नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर पीठासीन अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के लिए विधानसभा से एक साल के निलंबन को चुनौती दी है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया था। सदन के अध्यक्ष ने भाजपा के 12 विधायकों पर विधानसभा में हंगामे और धक्का मुक्की का आरोप लगाया गया था। वहीं देवेंद्र फणनवीस ने आरोप लगाया था कि विधानसभा अध्यक्ष कl कार्यवाही एकतरफा थी।
कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव का कहना था कि जब सदन स्थगित हुआ तो भाजपा के नेता उनके केबिन में आए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने उन्हें गालियां दीं। कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने संसदीय मामलों के मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है।
إرسال تعليق