छत्तीसगढ़ : हड़ताल खत्म, बस सेवा 14 जुलाई से फिर से शुरू

फाइल फोटो


रायपुर/छत्तीसगढ़/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ में मंगलवार से शुरू यात्री बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है। राज्य सरकार और छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बीच हुई बातचीत के बाद हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया गया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में ठप पड़ी यात्री परिवहन बस सेवा 14 जुलाई से फिर से शुरू हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मंगलवार शाम रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों की चर्चा के बाद यात्री बसों के चालकों की हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया। राज्य की सड़कों पर 14 जुलाई से लगभग 12 हजार यात्री बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

परिवहन मंत्री अकबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। यातायात महासंघ ने जो मांगें प्रस्तुत की थी, उन पर विस्तार से चर्चा की गई और उन मांगों पर राज्य सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि यातायात महासंघ ने राज्य में बस सेवा ठप होने से जन सामान्य को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए बसों के परिवहन की सहर्ष सहमति दी है। राज्य में सभी 12 हजार यात्री बसें अपनी परमिट और कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित रूटों पर 14 जुलाई से चलेंगी। बसों का संचालन कोरोना वायरस निर्देश को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने बताया कि राज्य सरकार ने महासंघ की मांगों को मानने का आश्वासन दिया है। इसलिए राज्य में बुधवार से बस परिवहन सेवा शुरू करने का फैसला किया गया है।

छत्तीसगढ़ में यात्री किराए में बढ़ोतरी सहित अपनी दो मांगों को लेकर मंगलवार से निजी बस मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।। हड़ताल के कारण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री बस संचालकों का कहना है कि राज्य में कोविड-19 के प्रकोप के कारण लॉकडाउन और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से बस संचालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم