कोविड-19 देश में 39,472 नये मामले



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 39,742 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है। दैनिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत दर्ज की गई। यह दर 34 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई। 

देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे।

Post a Comment

أحدث أقدم