नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में 9 लोगों को दिये नियुक्ति पत्र



रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिले के 9 लोगों को कोविड अनुकम्पा नियुक्ति पत्र का वर्चुअल वितरण किया। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति मिलने पर हितग्राहियों को शुभकामनायें दी। एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री की वर्चुअल मौजूदगी में कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले के 9 लोगों को कोविड अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किये। 

कलेक्टर ने अनुज कुमार शुक्ला आत्मज राकेश कुमार शुक्ला नांदनेर, संध्या साहू पति अजय कुमार साहू नरसिंहपुर, यज्ञेश मेहरा आत्मज केशव प्रसाद मेहरा गोटेगांव, अल्का शर्मा पति राजीव कुमार शर्मा गाडरवारा, निशांत नरेन्द्र डहाके माता हेमीना कोठारी सांईखेड़ा, रिया चौरसिया पुत्री रामप्रकाश चौरसिया नरसिंहपुर, पवन दुबे जयनारायण दुबे गोटेगांव, मिनी सौंधिया पति मुकेश सौंधिया जबलपुर और स्वाति नीखरा पति अमित कुमार नीखरा नरसिंहपुर को अनुकम्पा पत्र प्रदान किये। इनमें से 4 को शिक्षा विभाग में, एक को रोजगार कार्यालय में,एक को रेशम विभाग में, दो को रानी अबंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी में और एक को जिला पेंशन कार्यालय में नियुक्ति दी गई। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा अन्य अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने