मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शासकीय आई.टी.आई. रसैयादोना में 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
केंपस ड्राइव में शिवशक्ति बायोटेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर कंपनी के द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को कम से कम बारहवी पास, आयु 18 वर्ष से 34 वर्ष तक के बेरोजगार युवक, युवती अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें