जम्मू में फिर दिखे 2 पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने दागीं गोलियां



जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जम्मू का वायुसैनिक हवाई अड्डा पाकिस्तान द्वारा कथित तौर पर नियंत्रित किए जाने वाले ड्रोनों के निशाने पर है। यह इसी से स्पष्ट होता है कि आज भी दो ड्रोनों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के जवानों व अधिकारियों को रातभर परेशान किया था। 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू के सतवारी इलाके में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों को एक बार फिर देखा गया। दो ड्रोन दिखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने ड्रोनों को तलाशने के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया है। अभी तक पुलिस या फिर सुरक्षाबलों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन को पहली बार सुबह 4 बजे के करीब देखा गया। यह ड्रोन सिविल एयरपोर्ट के पास मंडरा रहा था। ड्रोन के देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने जैसे ही इस पर गोलियां चलाई, वह वापस पाकिस्तान की सरहद की ओर लौट गया। परंतु इस घटना के पांच-छह मिनट के बाद एक ओर ड्रोन को पीर बाबा क्षेत्र जोकि एयरफोर्स स्टेशन से सटा हुआ है, में देखा गया। सुरक्षाबलों ने जैसे ही उसे गिराने के लिए गोलीबारी की वह भी पाकिस्तान की ओर लौट गया।

सुरक्षाबलों ने ड्रोन व उसे चलाने वाले संदिग्धों के खिलाफ इलाके में सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने