कोरोना : देश में 38792 नये मामले, 624 लोगों की मौत



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में कोरोना के एक दिन में 38792 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गयी, जबकि 624 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,11,408 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,29,946 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.39 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 2,832 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के लिए 19,15,501 नमूनों की जांच की गयी जिससे देश में अभी तक संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 43,59,73,639 पर पहुंच गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.10 प्रतिशत है। लगातार 23 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 3,01,04,720 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 38.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Post a Comment

أحدث أقدم