केरल में बढ़ा जीका वायरस का खतरा, 5 नए केस मिले, अब तक 28 लोग संक्रमित



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में एक ओर कोरोना के दूसरे लहर का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर केरल में कोरोना वायरस के साथ ही साथ जीका वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्‍य में पहले से ही कोरोना ने तबाही मचा रखा है और अब जीका वायरस से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी कि केरल में जीका वायरस के 5 नए मामले और मिले हैं, इसके बाद राज्‍य में जीका वायरस के कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 28 हो गई है।

जीका वायरस के नए 5 केस में से 2 केस अनायरा और एक-एक केस कुनुकुझी, पट्टम और पूर्वी फोर्ट में मिले हैं।वीना जॉर्ज ने कहा राज्‍य में जीका वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गयी है और यहां मच्छरों से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें।

Post a Comment

और नया पुराने