मध्यप्रदेश : छतरपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत !


बिजावर पुलिस थाना अंतर्गत महुआ झाला गांव की घटना
छतरपुर/मध्यप्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना अंतर्गत महुआ झाला गांव में हुई। बिजावर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ झाला गांव में एक शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। इसके लिए सेप्टिक टैंक बनाया गया था और उसके ऊपर छत (लेंटर) डाल दी गई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह इस छत पर लगी सेंटिंग को हटाने के लिए एक व्यक्ति सेप्टिक टैंक में उतरा और टैंक में रोशनी के लिए लगाई गई लाइट से अचानक करंट फैल गया और वह उसकी चपेट में आ गया। इस व्यक्ति को बचाने के लिए उसके परिवार के 5 अन्य लोग भी एक-एक कर सेप्टिक टैंक में उतरते गए और वे भी करंट की चपेट में आते गये, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कि मृतकों की पहचान लक्ष्मण अहिरवार (65), शंकर अहिरवार (35), उसके 2 भाई राम प्रसाद (32) एवं मिलन अहिरवार (28), नरेंद्र अहिरवार (25) एवं उसका भाई विजय अहिरवार (20) के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद परिवार के बाकी लोग सभी को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।

Post a Comment

أحدث أقدم