खुशखबरी..यूरोपीय संघ के 7 देशों और स्विट्जरलैंड ने दी कोविशील्ड को मंजूरी !


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। यूरोपीय संघ के 7 देशों ऑस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस, स्लोवेनिया, आयरलैंड, आइसलैंड और स्पेन के साथ स्विट्जरलैंड ने भारत की कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। यह मंजूरी यूरोप जाने के लिये बहुत जरूरी थी। मौजूदा समय में किसी भी देश की यात्रा के लिए वैक्सीन पासपोर्ट चाहिए है। 

सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला ने ट्वीट किया था कि मैंने महसूस किया है कि कोविशील्ड लेने वाले बहुत सारे भारतीय यूरोपीय संघ के देशों की यात्रा में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैंने इस मुद्दे को हाई लेवल पर उठाया है और आशा करता हूं कि नियामकों और देशों के साथ राजनयिक स्तर पर इस मामले को जल्द ही सलझाया जाएगा। भारत से लोग नौकरी या पढ़ाई के लिए यूरोपीय देशों की यात्रा करना चाहते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post