Bihar : समस्तीपुर में नाव पलटी, सात लोगों की मौत ​



पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी के नामापुर गोदाईपट्टी मुख्य मार्ग के शांति नदी पुल के निकट शुक्रवार शाम हुए नाव हादसे में लापता हुए सात लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। घटना उस वक्त घटी थी, जब कल्याणपुर प्रखंड के नामपुर पंचायत में नाव के सहारे कई लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान तेज हवा की वजह से नाव असंतुलित हो गई और उस पर सवार 20 लोग बागमती नदी की आगोश में समा गए थे। इनमें से 13 लोग तैरकर बाहर निकल गए थे, जबकि सात लोग तेज धारा में बह गए थे। 

जानकारी के अनुसार आज नौ बजे के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकाला। मृतकों में मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी के पटसारा निवासी विजय राम (32), उनकी पत्नी रीना देवी (30), उनके पुत्र हसन कुमार (7) के अलावा नामापुर निवासी कमलेश साह के दो पुत्र अमन कुमार (14) और रोहित कुमार (13) वर्ष, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह के भाई अर्जुन साह और सुशील साह शामिल हैं। 

शाम के वक्त बाजार से खरीदारी कर सभी घर लौट रहे थे। उनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जो मवेशी का चारा लेकर लौट रही थीं। अचानक तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसमें से कुछ लोग तैरकर बाहर निकल गए, जबकि सात लोग लापता हो गए। 

हादसा देर शुक्रवार की शाम हुआ और अंधेरा गहराने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। आज सुबह-सुबह घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस बड़ी घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। 

इस वक्त बागमती के पानी ने नवापुर गांव को चारों ओर से अपने आगोश में ले रखा है। ऐसे में यहां से आने-जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी मृतक के स्वजनों को चार-चार लाख देने की तैयारी चल रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم