रिपोर्टर सतीश मिश्रा रिपोर्टर
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टरों को पौधा देकर सम्मानित किया। सदर अस्पताल के जिला स्वास्थ्य समिति के हॉल में आयोजित इस सभा में जिलाधिकारी ने कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होने बताया कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बदलौते ही जिले में अधिक जान बचाई गई। उन्होंने डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि जिला सूबे में रोल मॉडल बना तो डॉक्टरों के प्रयासों से ही।
अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों के काउंसलिंग के साथ-साथ उनके परिजनों का काउंसलिंग भी किया करते थे। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ साथ घर पर आइसोलेशन में रह रहे एक - एक मरीजों का काउंसलिंग कर रहे थे ।
उन्होंने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की भी सराहना की , जिन्होंने कोरोना काल में जिला प्रशासन का साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ. रंजीत राय, डॉ. तबरेज आलम, डॉ. जसवीर शरण, विनय कुमार झा, विजय झा आदि मौजूद थे।
إرسال تعليق