मण्डला : जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंच रही चलित प्रयोगशाला


रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दूरस्थ ग्राम पंचायतों में निवासरत छात्रों में वैज्ञानिक अभिरूचि विकसित करने एवं पाठ्यक्रम संबंधी प्रायोगिक कार्य करवाने के लिए समस्त विकासखण्ड में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के संयोजन में चलित प्रयोगशाला (मोबाइल लैब) का भ्रमण एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। बिछिया ब्लॉक में ग्राम औराई, उमरवाड़ा, घोटा, चंगरिया। घुघरी ब्लॉक में ग्राम डोंगर मंडला। मंडला ब्लॉक में ग्राम पंचायत पटपर रैयत अंतर्गत ग्रामों में। नैनपुर ब्लॉक में घूरवारा। मवई ब्लॉक में ग्राम देवरीदादर में। नारायणगंज ब्लॉक में पाठा ग्राम में चलित प्रयोगशाला (द्वितीय चरण) का आगमन हुआ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम संबंधी प्रायोगिक कार्य कराये गये, साथ ही विद्यार्थियों ने भी सभी प्रयोंगो को किया एवं समझा। प्रयोगशाला में विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। प्रायोगिक कार्यक्रम में कार्यस्थल पर कुल 146 विद्यार्थी  25 शिक्षक एवं ग्राम के 17 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने